अन्तर्राष्ट्रीय
ब्राजील प्रदान करेगा विश्व कप में रिकॉर्ड सुरक्षा
रियो डी जनेरियो। ब्राजील फीफा विश्व कप में सुरक्षा के लिए 1 7० ००० सुरक्षाकर्मियों को तैनात करने की योजना बना रहा है। फीफा विश्व कप में अब तक की यह सर्वाधिक सुरक्षा व्यवस्था होगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार दक्षिण अफ्रीका में 2०1० में हुए पिछले विश्व कप दौरान तैनात किए गए सुरक्षाकर्मियों की संख्या से यह 22 फीसदी अधिक है। कुल सुरक्षाकर्मियों में से लगभग एक तिहाई-57 ००० सुरक्षाकर्मी ब्राजील की सशस्त्र बलों के सैनिक होंगे। ब्राजील की सरकार ने फरवरी में विश्व कप की सुरक्षा पर 8० करोड़ डॉलर खर्च करने की घोषणा की थी। ब्राजील में इसी गर्मियों में 12 जून से 13 जुलाई के बीच फुटबाल का यह सर्वोच्च प्रतिष्ठित आयोजन होगा।