ब्राजील में 9,000 साल पहले धार्मिक कर्मकांड में नरमुंड काटने का पता चला
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
लंदन। ब्राजील में अनुसंधानकर्ताओं ने एक पुरातत्व स्थल पर 9,000 साल पहले धार्मिक कर्मकांड के लिए नरमुंड काटे जाने के एक मामले का पता लगाया है। अनुसंधानकर्ताओं का मानना है कि पश्चिमी गोलाद्र्ध कही जाने वाली नयी दुनिया के लिए यह नरमुंड काटे जाने का सबसे पुराना मामला हो सकता है । पूर्वी मध्य ब्राजील में स्थित पुरातत्व स्थल लापा डो सांतो में करीब 12 हजार साल पहले मानव बस्ती होने के साक्ष्य हैं। वर्ष 2007 में अनुसंधानकर्ताओं को दफनाए गए एक शव के अवशेष मिले । अवशेषों में एक खोपड़ी, जबड़ा, पहली छह मेरूदंडी और दो कटे हुए हाथ भी थे ।
अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि काटे गए हाथ खोपड़ी पर एक दूसरे से विपरीत दिशा में रखे गए थे और उन्होंने जबड़े तथा छठी मेरूदंडी पर वी आकार के काटने के निशानों को देखा । मैक्स प्लैंक इंस्टिटयूट फॉर इवोल्यूशनरी एंथ्रोपोलॉजी, जर्मनी के एंड्रे स्ट्रॉस और सहकर्मियों ने एक्सलरेटर मास स्पेक्ट्रोमी का इस्तेमाल करते हुए अवशेषों को करीब 9,000 साल पुराना बताया । अवशेषों के अध्ययन से अनुसंधानकर्ताओं ने अनुमान लगाया कि यह धार्मिक कर्मकांड के लिए गर्दन अलग किए जाने का मामला हो सकता है । अध्ययन के परिणाम पत्रिका पीएलओएस वन में प्रकाशित हुए हैं ।