अन्तर्राष्ट्रीय

ब्रिटेन आम चुनाव 2019: कंजर्वेटिव पार्टी को पूर्ण बहुमत, फिर बनेगी जॉनसन सरकार

लंदन: वर्ष 1923 के बाद दिसंबर माह में पहली बार हुए ब्रिटेन आम चुनाव में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कंजर्वेटिव पार्टी को पूर्ण बहुमत मिल गया है। 31 अक्टूबर की अंतिम समयसीमा तक ब्रेक्जिट लागू करने में असफल होने के बाद जॉनसन ने चुनाव के लिए 12 दिसंबर की तारीख तय की थी। इससे पहले मीडिया रिपोर्ट में चुनाव अधिकारियों व एक्जिट पोल का हवाला देेेेते हुए लेबर पार्टी के पीछे होने और कंजर्वेटिव के आगे होने की बात कही गई थी।

अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप व भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोरिस जॉनसन को जीत की बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को बेहतरीन जीत के साथ वापसी पर बधाईयां। मैं उन्‍हें शुभकामनाएं देता हूं और भारत-ब्रिटेन के बीच संबंधों पर मिलकर काम करने की उम्‍मीद रखता हूं।’ उल्‍लेखनीय है कि यहां पांच सालों के भीतर यह तीसरा चुनाव कराया गया है। इसके पहले 2015 और 2017 में चुनाव हुए थे।

बीबीसी के अनुसार, बोरिस जॉनसन डाउनिंग स्‍ट्रीट वापस लौटेंगे। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि यह ब्रेक्जिट को लेकर जनादेश है और अगले माह EU से UK को बाहर निकाल लिया जाएगा। कंजर्वेटिव्‍स की जीत पर जेरेमी कॉर्बिन ने कहा कि वे भविष्‍य में चुनाव नहीं लड़ेंगे। समूचे नॉर्थ, मिडलैंड्स और वेल्‍स में लेबर पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा है। जबकि इन जगहों पर 2016 में ब्रेक्जिट को समर्थन मिला था।

एएफपी के अनुसार, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन संसद में अपनी सीट को बरकरार रखने में सफल हुए।

सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी के नेता और प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के मुख्‍य प्रतिद्वंद्वी विपक्षी लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन है। लेकिन लेबर पार्टी को होने वाली भारी हार के पूर्वानुमान को देखते हुए पार्टी से नेता जेरेमी कॉर्बिन ने इस्‍तीफे का ऐलान किया है। कॉर्बिन ने कहा, ‘यह लेबर पार्टी के लिए काफी निराशा भरी रात है।

ब्रिटेन में गुरुवार को आयोजित आम चुनाव के लिए देश के लोगों ने वोटिंग की। एग्जिट पोल के अनुसार, कंजर्वेटिव पार्टी 338, लेबर 191, स्कॉटिश नेशनल पार्टी 55, लिबरल डेमोक्रेट्स को 13 सीटें बताई गई थी।

लेबर पार्टी को होने वाली भारी हार के पूर्वानुमान को देखते हुए पार्टी से नेता जर्मे कॉर्बिन ने इस्‍तीफे का ऐलान कर दिया। कॉर्बिन ने कहा, ‘यह लेबर पार्टी के लिए काफी निराशा भरी रात है।’

Related Articles

Back to top button