ब्रिटेन ने उस्ताद अमजद अली खान को नहीं दिया वीजा
नई दिल्ली। मशहूर सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान को ब्रिटेन ने वीजा देने से इन्कार कर दिया है। ब्रिटिश उच्चायोग ने शुक्रवार को अमजद अली खान का वीजा आवेदन खारिज कर दिया। इसके पीछे कोई कारण भी नहीं बताया गया है। 70 वर्षीय उस्ताद ने अगले माह लंदन में एक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए यह आवेदन किया था।
अमजद अली खान ने ट्वीट कर ब्रिटिश उच्चायोग के इस फैसले पर हैरानी और निराशा जताई है। उन्होंने लिखा, “मेरा वीजा आवेदन खारिज कर दिया गया है। बीते चार दशकों से मैं लगभग हर साल ही ब्रिटेन में प्रस्तुति देता आया हूं। अमन और प्यार का संदेश देने वाले कलाकारों के लिए यह बेहद अफसोस की बात है।”
उस्ताद के बेटे अमान अली ने ब्रिटिश उच्चायोग की इस हरकत की आलोचना की है। उन्होंने कहा, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। सरकार को इस पर संज्ञान लेना चाहिए कि ब्रिटेन ने ऐसा क्यों किया?
ब्रिटिश उच्चायोग ने वीजा आवेदन खारिज करने के पीछे कोई कारण भी नहीं बताया है। इस बारे में पूछे जाने पर ब्रिटिश उच्चायोग के प्रवक्ता ने सिर्फ इतना कहा कि उच्चायोग व्यक्तिगत मामलों में कोई टिप्पणी नहीं करता।