ब्रिटेन में छाया है हिंदी, हिंदू और हिंदुस्तान का मुद्दा
लंदन : ब्रिटेन में बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री के चयन के लिए मतदान किया जाएगा। दक्षिण एशियाई मूल के लोगों को लुभाने की खूब कोशिश हो रही है। ब्रिटेन चुनाव में हिंदी, हिंदू और हिंदुस्तान का मुद्दा छाया हुआ है। इस बार ब्रिटेन में हो रहे चुनाव में भारतीय और पाकिस्तानी मूल के लोग अहम भूमिका निभा सकते हैं। पहले खासतौर पर दक्षिण एशियाई मूल के लोगों को लेबर पार्टी का समर्थक माना जाता था, लेकिन इस बार स्थितियां बदल गई हैं। ब्रिटेन में चुनाव के परिणाम शुक्रवार को आएंगे। इस बार के चुनाव में वहां की दोनों पार्टियां भारतीय मूल के लोगों का लुभाने में जुटी हैं। चुनाव प्रचार के दौरान जालियांवाला बाग कांड से लेकर कश्मीर मुद्दा छाया रहा है। वहीं हाल ही में बोरिस जॉनसन को लेकर एक हिंदी गाना भी वायरल हुआ है। गाने को कंजर्वेटिव पार्टी में भारतीय मूल के उम्मीदवार शैलेश वारा ने ट्वीट करके जारी किया।
गाने में बोरिस जॉनसन को जिताने की अपील की जा रही है, साथ ही इसमें लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन के विरोध में भी बातें की गई हैं। गाने के बोल हैं- जागो, जागो, जागो… चुनाव फिर से आया है… बोरिस को हमें जिताना है… इस देश को हमें दिखाना है… कुछ करके हमें दिखाना है। गाने के वीडियो में बोरिस जॉनसन के साथ प्रधानमंत्री मोदी को भी दिखाया गया है। इस गाने के जरिए मोदी के प्रशंसक और भारतीय मूल के लोगों को लुभाने की कोशिश की जा रही है। इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया आई है।