ब्रिटेन में फिर हेट क्राइमः मुस्लिम महिला का हिजाब खींचा, मारपीट
ब्रिटेन में इस्लामी चरमपंथियों द्वारा किए गए आतंकी हमले के बाद हो रही नस्ली नफरत से जुड़े अपराध (हेट क्राइम) की घटनाओं के बीच लंदन में इस तरह की एक और वारदात सामने आई है। यहां एक मुस्लिम महिला का कथित तौर पर हिजाब खींचा गया और उसके साथ मारपीट की गई।
ये भी पढ़ें: भारत के 10 झरने जहां दिखता है प्राकृतिक रोमांच…
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीते 16 जुलाई को बेकर स्ट्रीट इलाके में अनीसो अब्दुल कादिर ट्यूब (रेल सेवा) का इंतजार कर रही थी। उसी दौरान एक व्यक्ति ने उसे मुक्का मारा और उसके एक दोस्त को धक्का देकर दीवार की तरफ गिरा दिया। इससे पहले उसने इस मुस्लिम महिला का हिजाब खींचा।
ये भी पढ़ें: शिव पूजा में अच्छा होता है शमी के पत्तो का प्रयोग
महिला ने ट्वीट किया कि बैकर स्ट्रीट स्टेशन पर इस व्यक्ति ने मेरा हिजाब खींचने का प्रयास किया।जब मैंने अपना हिजाब बहुत मजबूती से पकड़ लिया जो उसने मुझे मुक्का मारा। अनीसो ने यह भी कहा कि मौके पर मौजूद एक महिला ने भी मुस्लिम महिला के साथ दुर्वव्यवहार किया और अपशब्द कहे।