ब्रिटेन में भारतवंशी मां ने बच्चे सहित आत्महत्या की
लंदन । ब्रिटेन में एक महिला ने आग लगाकर अपने भारतवंशी पुत्र सहित आत्महत्या कर ली है। बच्चे के पिता का कहना है कि उसकी पूर्व पत्नी बच्चे पर अपना अधिकार हासिल न कर पाने से नाखुश थी। यहां मॉस्को ड्राइव के लिवरपूल शहर में आठ मई को जमना जोशी (4०) ने पुत्र मोक्ष जय जोशी के साथ आग लगाकर आत्महत्या कर ली। बीबीसी ने गुरुवार को मोक्ष के पिता परेश पटेल के हवाले से कहा ‘‘यह ‘अगर वह मेरे पास नहीं रह सकता तो तुम्हारे पास भी नहीं रह सकता’ का मामला है।’’ मूलरूप से लंकाशायर के प्रेस्टन निवासी पटेल (43) को दो साल पहले अदालत से बेटे का अधिकार मिला था जिसे वह प्यार से ‘जय’ बुलाते थे। वह इस बात पर सहमत हो गए थे कि स्कूल की छुट्टियों के दौरान उनकी पूर्व पत्नी बेटे से मिल सकती है। जय पिछले ढाई महीने से अपनी मां के पास था। वह स्कूल नहीं जा रहा था। पटेल ने दावा किया है कि जय की मां को कुछ मानसिक परेशानी थी और वह जानती थी कि उसके पास अदालत के आदेश के तहत जय को लौटाने के अलावा और कोई चारा नहीं है। वहीं पुलिस ने कहा कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है और वह सात जुलाई को लिवरपूल कोरोनर की अदालत और जून में लंकाशायर काउंटी काउंसिल के सेफगार्डिंग चिल्ड्रेन बोर्ड दोनों की कानूनी तहकीकात पर विचार-विमर्श करेगी।