स्पोर्ट्स

ब्रैड हॉज ने कहा-बुमराह का सामना करना कठिन, पर पुजारा ने बल्ले से अंतर पैदा किया

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉज ने जसप्रीत बुमराह का सामना करने को ‘दु:स्वप्न’ की तरह बताया, लेकिन कहा कि तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा के रनों ने दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा किया. चौथा टेस्ट सिडनी में तीन जनवरी से खेला जाएगा,जबकि भारत चार मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है. हॉज ने कहा,‘पुजारा ने दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा किया. दोनों टीमों की गेंदबाजी मजबूत है. पर्थ में पहले सत्र को छोड़कर और मेलबर्न में मयंक अग्रवाल को छोड़कर सभी सलामी बल्लेबाज जूझते दिखे.’

ब्रैड हॉज ने कहा-बुमराह का सामना करना कठिन, पर पुजारा ने बल्ले से अंतर पैदा कियाउन्होंने कहा,‘तीसरे नंबर की बल्लेबाजी काफी महत्वपूर्ण थी. पुजारा ने अपना विकेट सस्ते में नहीं गंवाया और एक मोर्चा संभाले रखा.’ हॉज ने कहा, ‘नाथन लियोन ने एडिलेड और पर्थ में उम्दा गेंदबाजी की, लेकिन पुजारा ने उसका बखूबी सामना किया. इंग्लैंड में पहले टेस्ट में उन्हें बाहर रखा गया था, लेकिन उसने शानदार वापसी की. टी-20 क्रिकेट खेलने की बजाए उन्होंने यॉर्कशायर के लिए खेला. कड़ी मेहनत की, जो अब रंग ला रही है.’

उन्होंने कहा ,‘बुमराह का सामना करना दुःस्वप्न की तरह है. वह सबसे खतरनाक गेंदबाज हैं. तेज हैं, सटीक हैं और गेंद को दोनों तरफ से स्विंग कराते हैं, जो टेस्ट मैच गेंदबाज के लिए जरूरी है.’

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने बुमराह की तारीफ करते हुए कहा था कि वह तीनों फॉर्मेट में जल्दी ही दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बनेंगे. बुमराह एक कैलेंडर ईयर में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में 5 विकेट हॉल (पारी में 5 या इससे अधिक विकेट) लेने वाले पहले एशियाई गेंदबाज बन गए हैं.

Related Articles

Back to top button