जीवनशैली
ब्रोकन हार्ट सिंड्रोम : दिल टूटने में दिमाग का है हाथ
जीवनशैली : ब्रोकन हार्ट सिंड्रोम एक ऐसी बीमारी है जिसमें अचानक से दिल की कुछ मांसपेशियां अस्थायी तौर पर कमजोर हो जाती हैं। इस वजह से दिल का बायां निचला भाग फूल जाता है जबकि उसका ऊपरी हिस्सा संकरा रहता है। इसकी आकृति उस पिंजरे जैसी हो जाती है जिसे जापान में ऑक्टोपस को पकडऩे के लिए इस्तेमाल किया जाता है। दुर्लभ बीमारी के बारे में पहली बार 1990 में पता चला था।