व्यापार
ब्लैकबेरी ने नया स्मार्टफोन लीप पेश किया
बार्सिलोना : कनाडाई हैंडसेट कंपनी ब्लैकबेरी ने अपना नया 4जी स्मार्टफोन लीप मंगलवार को पेश किया। इसकी कीमत 275 डॉलर ( लगभग 17,000 रुपये) होगी। कंपनी ने सैमसंग व एप्पल जैसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों को टक्कर देने के प्रयासों के तहत यह कदम उठाया है। कंपनी ने इसमें युवा मोबाइल पेशेवरों को लक्ष्य बनाया है। ब्लैकबेरी लीप में 5.1 इंच की टचस्क्रीन है। इसमें ब्लैकबेरी 10.3.1 ओएस, 16 जीबी स्टोरेज, 8एमपी कैमरा व 2800 एमएएच बैटरी है। यह फोन इस साल अप्रैल से यूरोप में बिकेगा। ब्लैकबेरी के अध्यक्ष (डिवाइस) रान लोउकस ने कहा कि कंपनी ने यह हैंडसेट मोबाइल पेशेवरों को ध्यान में रखते हुए पेश किया है।