ब्वॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड का होंठ काटकर कर दिया अलग, फिर बोला ये है नए प्रेमी के लिए निशानी


लेकिन कुछ हफ्तों पहले अचानक वह कायला को मिलने के लिए आया। फ्लेरी ने कहा कि वह नौसेना में शामिल होने से पहले एकबार उससे मिलना चाहता है। लेकिन कायला ने मिलने से इंकार कर दिया। इसके बाद जब वह अपने घर से बाहर निकली तो फ्लेरी नीचे गली में कार लिए उसका इंतजार करता मिला।
इस दौरान फ्लेरी ने अचानक कायला को पकड़कर उसके होठों पर तेज दांतों से काट लिया। फ्लेरी का गुस्सा इसी से समझ में आता है कि उसने कायला के होंठ को इतना तेज काटा कि वह अलग होकर सड़क पर गिर गया। इसके बाद फ्लेरी ने उसे कहा कि ये निशानी उसने उसके अगले ब्वॉयफ्रेंड के लिए छोड़ दी है।
यहीं पर कायला को एक ऐसे शख्स से प्यार हो गया जो अस्पताल में ही काम करता था। वह रोजाना कायला की ड्रेसिंग करता था और कायला के मन को मजबूत करने के लिए कहता था कि वह बेहद खूबसूरत है। जिस समय कायला पूरी तरह टूट चुकी थी उस समय इस शख्स ने कायला को स्पोर्ट किया। कायला ने अपनी कहानी में अपने नए ब्वॉयफ्रेंड का नाम भी लिखा। कायला ने अपने नए पार्टनर का नाम ब्लेक बताया है।