बड़ा खुलासा: अमेरीका के पास है कुछ ऐसे परमाणु हथियार, जो कर सकते हैं धरती को तबाह
ये पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने इस तरह का बयान दिया है। राष्ट्रपति चुने जाने के बाद भी ट्रंप ने एक ट्वीट कर कहा था कि अमरीका को अपनी परमाणु क्षमता बढ़ानी चाहिए। वॉशिंगटन स्थित संस्था आर्म्स कंट्रोल एसोसिएशन की ताजा रिपोर्ट के अनुसार केवल रूस ही है जो परमाणु शक्ति के मामले में फिलहाल अमेरीका से आगे है। अमेरीका के पास कुल 6,800 परमाणु हथियार हैं जबकि रूस के पास 7,000 ऐसे हथियार हैं। अमेरीका और रूस ही दो ऐसे देश है जिनके पास परमाणु हमले के लिए जरूरत से ज्यादा हथियार हैं। दोनों के पास दुनिया में मौजूद कुल 15,000 ऐसे हथियारों का 90 फीसदी है। इस लिस्ट में 300 हथियारों के साथ फ्रांस तीसरे नंबर पर है।
वो कहते हैं कि इस मामले में अमेरीका दोगली नीतियां रखता है। कोई अन्य देश परमाणु हथियार बनाए तो अमेरीका इसके खिलाफ कड़े कदम उठाता है जबकि उसके खुद के पास दूसरों से कई गुना अधिक हथियार हैं। वो कहते हैं कि इन तथाकथिक रणनीतिक हथियारों से धरती को बुरी तरह हानि ना हो ये अमेरीका के हाथों में है। हालांकि ऐसा नहीं है कि अकेला ये ही ऐसा देश है जो धरती को इंसान के रहने लायक ना रहने दे।