बड़ी कार कंपनियों की बिक्री में जोरदार इजाफा
नई दिल्ली : मारुति सुजुकी, हुंदै व होंडा जैसी बड़ी कार कंपनियों की बिक्री में अप्रैल में जोरदार बढ़ोतरी दर्ज हुई है। मुख्य रूप से नए मॉडलों के बल पर इन कंपनियों की बिक्री बढ़ी है। हालांकि, माह के दौरान महिंद्रा एंड महिंद्रा की वाहन बिक्री में मात्र एक फीसदी का इजाफा हुआ। वहीं जनरल मोटर्स की बिक्री में गिरावट आई। मारुति सुजुकी इंडिया की अप्रैल माह में घरेलू बाजार में बिक्री 27.3 प्रतिशत बढ़कर 1,00,709 इकाई रही, जो अप्रैल, 2014 में 79,119 इकाई रही थी। मिनी वर्ग की कारों मसलन आल्टो व वैगन आर की बिक्री इस दौरान 35.9 प्रतिशत बढ़कर 35,403 इकाई पर पहुंच गई, जो पिछले साल इसी महीने में 26,043 इकाई रही थी। वहीं, कॉम्पैक्ट खंड मसलन स्विफ्ट, एस्टिलो, रिटज, डिजायर की बिक्री इस दौरान 8.7 प्रतिशत बढ़कर 42,297 इकाई पर पहुंच गई। मारुति की प्रमुख प्रतिद्वंद्वी हुंदै मोटर इंडिया की माह के दौरान बिक्री 9.5 प्रतिशत बढ़कर 38,601 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 35,248 इकाई रही थी। होंडा कार्स इंडिया की बिक्री भी अप्रैल में तेज रफ्तार से भागी। घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 14 प्रतिशत बढ़कर 12,636 इकाई पर पहुंच गई, जो इससे पिछले साल समान महीने में 11,040 इकाई रही थी।