भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महत्वपूर्ण बैठक में भागीदारी करेंगे। दरअसल इस बैठक के माध्यम से देश की प्रमुख जांच एजेंसी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो सीबीआई के प्रमुख का चयन किया जाएगा। इस पद के लिए कृष्ण चैधरी, अरूण बहुगुणा व एस सी माथुर आदि आईपीएस अधिकारियों के नामों पर चर्चा हो सकती है।
फिलहाल गुजरात कैडर के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी राकेश अस्थाना जांच एजेंसी के अंतरिम निदेशक बनाए गए हैं। सीबीआई के प्रमुख के चयन में प्रमुख बात यह है कि कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे चयन समिति में शामिल हैं। ऐसे में समिति में उनकी भागीदारी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
अब देखना यह है कि प्रधानमंत्री किसी इस पद के लिए नियुक्त करते हैं। चयन समिति में भारत के प्रधान न्यायाधीश और उन्हीं के माध्यम से नामित व्यक्ति शामिल होता है। माना जा रहा है कि सीबीआई प्रमुख की नियुक्ति के चयन में पारदर्शिता अपनाई जाएगी।