राष्ट्रीय

बड़ी खबर: चीन ने की जरा भी चालबाजी तो उड़ा देंगे चीथड़े, अब अकेला नहीं इंडियन नेवी, दोगुनी हुई ताकत

नई दिल्ली (21 सितंबर): भारतीय नौ सेना को टाइगर शार्क मिल गया है। अब हिंद महासागर में चीन ने जरा भी चालबाजी की तो उसके चीथड़े उड़ने में सैकेंड्स से भी कम समय लगेगा। टाइगर शार्क स्कॉरपियन सीरीज की पहली पनडुब्बी है।बड़ी खबर: चीन ने की जरा भी चालबाजी तो उड़ा देंगे चीथड़े, अब अकेला नहीं इंडियन नेवी, दोगुनी हुई ताकत

ये भी पढ़े: फेडरल रिजर्व के फैसले से अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर में आयी ज्यादा मजबूती

इसका असली नाम कलवरी है। इसके अलावा खंदेरी और वेला भी नौ सेना में शामिल होने को तैयार हैं। स्कॉर्पियन सीरीज की बाकी तीन पनडुब्बियां 2020 से तक नौसेना में शामिल हो जायेंगी। स्कॉरपियन सीरीज की इन पनडुब्बियों की खासियत यह होती है कि यह दुश्मन को देख लेती हैं लेकिन दुश्मन इन्हें नहीं देखपाता और ये दुश्मन को हमलावर होने से पहले ही उसे खत्म करदेती है।

Related Articles

Back to top button