अजब-गजबमनोरंजन

बड़ी खबर: हेमा मालिनी के घर लाखो की चोरी , बोलीं- मैं जानती हूं चोर कौन?

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के मुंबई स्थित गोदाम से करीब एक लाख रुपये का सामान चोरी हो गया। हेमामालिनी ने ये कहकर चौंकाया कि वे जानती हैं कि चोर कौन है..

अभी-अभी: हेमा मालिनी का एक लाख का सामान साफ, बोलीं- मैं जानती हूं चोर कौन?spotboye.com की रिपोर्ट के मुताबिक हेमा मालिनी अंधेरी स्थित इस गोदाम का इस्तेमाल कॉस्ट्यूम, रंगमंच के सामान, नकली जूलरी, डांस शो या शूट से संबंधित सामान को रखने के लिए करती हैं। गोदाम से तकरीबन 90,000 की कीमत का सामान चोरी हो गया है। हेमा मालिनी के मैनेजर ने गोदाम से चीजों को गायब देखा तो उन्होंने इसकी शिकायत जुहू पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई गई।

उधर पुलिस को संदेह है कि इसके पीछे उनके घर का भेदी हो सकता है। दरअसल, हेमामालिनी घरेलू नौकरों की मदद से पांच दिन से गोदाम की सफाई कर रही थी, इसलिए जुहू पुलिस का इन पर शक गहराया है। पुलिस अब इस कड़ी में हेमा के नौकरों से पूछताछ करती, उससे पहले ही एक नौकर गायब है। साथ ही उसका फोन नंबर भी बंद जा रहा है। 

गौरतलब हो 2010 में पहले भी हेमा के गोरेगांव निवास से 80 लाख रुपये के नकद और आभूषण गायब हो चुके हैं। 

 

Related Articles

Back to top button