फीचर्डव्यापार

बड़ी खुशखबरी: अब ट्रेन टिकट के साथ बुक होगी ओला कैब, IRCTC ने मिलाया हाथ

अब रेल यात्री इंटरनेट और ऐप पर टिकट बुक कराने के साथ ही ओला कैब के लिए बुकिंग कर सकेंगे। इससे घर से स्टेशन और ट्रेन से उतरने के बाद स्टेशन से घर, होटल के लिए आसानी से टैक्सी बुक हो सकेगी। 

IRCTC ने किया 6 महीने के लिए करार
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने फिलहाल 6 महीने के लिए करार किया है। इस करार के मुताबिक रेल यात्री आईआरसीटीसी कनेक्ट ऐप या फिर वेबसाइट पर जाकर के अपनी कैब को बुक करा सकेंगे। रेल यात्री ओला के ऐप और IRCTC के आउटलेट पर जाकर के अपनी कैब को बुक करा सकेंगे। 

एक हफ्ते पहले बुक होगी कैब
आईआरसीटीसी ने कहा है कि यात्री एक हफ्ते पहले अपनी कैब को एडवांस में बुक कर सकेंगे। यात्री माइक्रो, मिनी, ऑटो, शेयर आदि सभी के लिए कैब को बुक कर सकेंगे। लेकिन कस्टमर को यहां से ऐप की बुकिंग करने पर किसी तरह का कोई डिस्काउंट नहीं मिलेगा। 

Related Articles

Back to top button