अद्धयात्म
बड़ी भविष्यवाणी: जुलाई महीने में इन 6 राशियों पर आ सकती है भारी मुसीबतें, इन तारीखों पर रहें बहुत सावधानी
![बड़ी भविष्यवाणी: जुलाई महीने में इन 6 राशियों पर आ सकती है भारी मुसीबतें, इन तारीखों पर रहें बहुत सावधानी](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/07/1-107-768x377.jpg)
जुलाई का महीना जहां एक तरफ कुछ राशियों के लिए खुशियों की सौगातें लेकर लाने वाला है तो वहीं कुछ राशियां के लिए यह महीना मुसीबतों से भरा भी रह सकता है। जुलाई में कई ग्रह अपनी चाल बदलेंगे जिसमें सूर्य और चन्द्रग्रहण भी होगा। सूर्य का कर्क राशि में गोचर करेगा जिसके कारण कुछ मुसीबतें आ सकती हैं। इसके अलावा बुध पूरे महीने राहु के साथ गोचर होगा। 5 जुलाई को शुक्र का राशि परिवर्तन भी होगा। जुलाई में ये 6 राशियां को हो सकती कुछ परेशानियां…
वृष राशि- 13 जुलाई को सूर्य ग्रहण लगेगा फिर इसके बाद ग्रहण योग बनने से पिता के सेहत पर बुरा असर पड़ेगा। शनि भी आपके भाग्य और कर्म से वक्री हो चुका है। जिसकी वजह से नौकरी के लिए थोड़ा खतरा पैदा कर सकता है। बृहस्पति ग्रह का मार्गी होना भी आपके लिए कुछ अच्छा संकेत नहीं रहेगा।
जुलाई की अशुभ तारीखें-7,8,9,15,16,17,24,25,26
जुलाई की अशुभ तारीखें-7,8,9,15,16,17,24,25,26
कर्क राशि- कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा है और 27 जुलाई को चन्द्रग्रहण भी लगेगा जिसकी वजह से आपके लिए लिए यह महीना परेशानियों से भरा रह सकता है। आर्थिक परेशानियों के साथ पारिवारिक समस्या भी पैदा हो सकती है।
जुलाई की अशुभ तारीखें- 2,3,4,11,12,13,20,21,30,31
जुलाई की अशुभ तारीखें- 2,3,4,11,12,13,20,21,30,31
सिंह राशि-16 जुलाई के बाद सूर्य का राशि परिवर्तन होने से ग्रहण योग बनेगा जिसकी वजह से 1 अगस्त तक समय अच्छा नहीं है। धन की हानि हो सकती है। बीमारी और मकान से जुड़े विवाद भी बढ़ सकते हैं।
जुलाई की अशुभ तारीखें- 4,5,6,13,14,,22,23, 24
जुलाई की अशुभ तारीखें- 4,5,6,13,14,,22,23, 24
कन्या राशि- इस समय कन्या राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है। सेहत से जुड़ी परेशानियां आ सकती है। पैसा का किसी गलत जगह निवेश हो सकता है। सचेत रहें इस दौरान कोई दुर्घटना भी हो सकती है। परिवार में किसी छोटी बात पर बड़ा विवाद शुरू हो सकता है।
जुलाई की अशुभ तारीखें- 7,8,9,15, 17, 25, 26
जुलाई की अशुभ तारीखें- 7,8,9,15, 17, 25, 26
वृश्चिक राशि- इस राशि का स्वामी ग्रह मंगल है। क्रोध के कारण कोई बड़ा नुकसान हो सकता है। ऐसा मंगल केतु की युति के कारण आक्रामकता आती है। जिसके कारण क्रोध तेज हो जाता है। बनते हुए काम बिगड़ने लगेंगे। किसी कानूनी मामले में फंस सकते हैं।
जुलाई की अशुभ तारीखें- 3,4,12, 13,20,21,29,30,31
जुलाई की अशुभ तारीखें- 3,4,12, 13,20,21,29,30,31
मकर राशि- इस राशि पर शनि की साढ़ेसाती है। जिसकी वजह से दुर्घटना के शिकार बन सकते हैं। धन की हानि भी हो सकती है और परिवार में मनमुटाव भी बढ़ सकता है। इस महीने पार्टनर के रूप में कोई भी काम न करें यह समय अशुभ समय है।
जुलाई की अशुभ तारीखें- 7,8,9,15,,17,24,25,26
जुलाई की अशुभ तारीखें- 7,8,9,15,,17,24,25,26