फीचर्डराजनीतिलखनऊ

बड़ीखबर : मायावती के भाई की कंपनियों पर आयकर का सर्वे ऑपरेशन  

आयकर विभाग ने शुक्रवार को बीएसपी सुप्रीमो मायावती के भाई आनंद कुमार से जुड़े लगभग दर्जन भर कारोबारी इमारतों पर आयकर के सर्वे ऑपरेशन चलाए। अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली और एनसीआर में कुमार से जुड़े दर्जन भर प्रतिष्ठानों में आयकर सर्वे का यह काम देर शाम तक चलता रहा। विभागीय अधिकारियों को इस दौरान क्या मिला है, इस बारे में अधिकारी कुछ भी बताने से कतरा रहे हैं।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आयकर विभाग ने कुछ बिल्डरों और आनंद कुमार और उनके सहयोगियों से नजदीकी कारोबारी रिश्ता रखने वाली कुछ कारोबारी प्रतिष्ठानों के सर्वे किए और रिकार्डों की पड़ताल की।
बड़ीखबर : मायावती के भाई की कंपनियों पर आयकर का सर्वे ऑपरेशन   

अभी-अभी : एक बार फिर से अखिलेश ने योगी पर साधा निशाना 

समझा जाता है कि इस पड़ताल के दौरान आनंद कुमार और उनके सहयोगियों की कई कंपनियों में हिस्सेदारी का पता लगाया जा रहा है। हालांकि इन कारोबारी लेनदेन की सच्चाई की अभी विस्तृत पड़ताल जारी है। आयकर कानूनों के मुताबिक सर्वे के दौरान आयकर अधिकारी कारोबारियों या कंपनियों के मालिकों के प्रतिष्ठानों का दौरा करते हैं। इसके तहत कारोबारी प्रतिष्ठान के मालिकों की रिहायशी इमारतों पर छापे नहीं मारे जाते। 

JIO यूजर्स को बड़ा झटका, खत्म हुआ TRAI-FREE OFFER, अंबानी ने निकाला नया तरीका

सर्वे ऑपरेशन के तहत आयकर अधिकारी कुमार और उनके सहयोगियों की कंपनियों की ओर से किए गए वित्तीय लेेनदेन की प्रामाणिकता भी जांच कर रहे हैं। साथ ही इन कंपनियों में उनकी पूंजी हिस्सेदारी के स्ट्रक्चर, अनसिक्योर्ड लोन और लेनदारों की भी जांच चल रही है।  

अभी-अभी : संसद परिसर में अचानक बजा सुरक्षा अलार्म, मचा हड़कंप

अधिकारी अचल संपत्तियों में उनके निवेश और और उनके स्त्रोतों का भी पता कर रहे हैं। अधिकारी इस बात का भी सबूत तलाश रहे हैं कि कुछ बिल्डरों के यहां तो कुमार ने निवेश नहीं किया है। माना जा रहा है कि काले धन को सफेद करने के लिए कई कंपनियों में बेनामी निवेश किया गया है।

 
 

Related Articles

Back to top button