व्यापार

बढ़त के साथ बंद हुए बाजार

sensex_580e284b146d7मुम्बई :शेयर मार्केट में कभी गिरावट तो कभी मजबूती देखने को मिलती है. यदि आज के बारे में बात करें तो आपको बता दे कि कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को शुरुआत में बाजार में तेजी का रुख देखने को मिला था.

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10 बजे 29 अंकों की बढ़त देखने को मिली थी. तब सेंसेक्स 27488 कारोबार कर रहा था , जबकि यदि निफ्टी के बारे में बात करें तो इसमें भी 7अंको की बढ़त के साथ यह भी 8504 पर कारोबार कर रहा था.

मंगलवार को कारोबार बन्द होते समय कारोबार का अंत बढ़त के साथ हुआ. सेंसेक्स 132अंक की बढ़त लेकर 27591 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी भी 46 अंक की बढ़त के साथ 8543 पर बन्द हुआ.

Related Articles

Back to top button