ज्ञान भंडार
भक्त ने द्वारका मंदिर में चढ़ाया 24 लाख का मुकुट
NEW DELHI : गुजरात के द्वारका मंदिर में एक श्रद्धालु ने 22 lakh rupees का सोने का मुकुट चढ़ाया है। मुकुट चढ़ाने वाले व्यक्ति का नाम जयेश ढोलकिया है।
जयेश ढोलकिया मुंबई में सोने का कारोबार करते हैं। इससे पहले नासिक के सांईबाबा मंदिर में 8.95 लाख रुपए के सोने का हार एक भक्त ने चढ़ाया था। इस हार को मंदिर के ट्रस्ट ने स्वीकार किया था और उसकी तस्वीर को भी मंदिर में लगाया था।
सांई बाबा मंदिर trust के मुताबिक यह पहला मौका नहीं था जब किसी ने लाखों रुपए के आभूषण मंदिर में दान में दिए हों। मंदिर के trust के मुताबिक इससे पहले सिंकदराबाद के एक श्रद्धालु ने मंदिर में 23.5 lakh rupees का सोने का एक मुकुट भेंट किया था।