उत्तराखंड

भगवान के नाम पर महिलाओं से ठगी करने वाले छह बदमाश गिरफ्तार

thugs-kotdwarकोटद्वार। कोटद्वार पुलिस ने भगवान के दर्शन करवाने के नाम पर महिलाओं के साथ ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। कोटद्वार पुलिस और एसओजी की टीम द्वारा गिरफ्तार सभी छह बदमाश उत्‍तर प्रदेश के मेरठ जिले के रहने वाले है।

खबर के मुताबिक, कोटद्वार में पिछले एक माह के भीतर आधा दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम देने वाले इस गिरोह के तार हिमाचल और दिल्ली से भी जुड़े हैं, जिसकी पुलिस छानबीन कर रही है। एसएसपी पौड़ी निवोदित कुकरेती ने बताया कि पकड़े गये गिरोह के सदस्य कोटद्वार के साथ ही दूसरे स्थानों पर भी इस प्रकार की वारदातों को अंजाम दे चुके थे।

मूल रुप से उत्तरप्रदेश के इस गिरोह के सदस्य एक कटोरे में एक पत्थर डाल कर उसे हिलाते थे और जो महिला उनके झांसे में आ गई उनसे वह भगवान के दर्शन करवाने के नाम पर उसके सारे जेवर उतरवा देते थे। इसी दौरान पहले से तैयार गिरोह का एक सदस्य महिला को गपों में उलझा देता था और मौका पाकर फिर वह बाइक से फरार हो जाते थे।

एसएसपी पौड़ी निवोदित कुकरेती के मुताबिक पकड़े गये आधा दर्जन बदमाशों के खिलाफ पीड़ित महिलाओं की ओर से कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया था, जिसके आधार पर उनकी गिरफ्तारी की गई और उनको जेल भेजा गया।

उधर दूसरी ओर आसपास के जिलों में भी इस गिरोह के दूसरे सदस्यों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है, जो भगवान के दर्शन करवाने के नाम पर लूटपाट कर रहें हैं।

 

Related Articles

Back to top button