अद्धयात्म

भगवान को चढ़ाये सफ़ेद रंग का प्रसाद

भगवान की पूजा में हर चीज का अपना महत्त्व होता है.ईश्वर के हर रूप को अलग-अलग तरह के प्रसाद चढ़ाए जाते हैं. ज्योतिष के जानकारों की मानें तो पूजन में प्रसाद अर्पित करना जरूरी नहीं लेकिन जिस पूजा में प्रसाद शामिल हो उसे उत्तम माना जाता है.भगवान को चढ़ाये सफ़ेद रंग का प्रसाद

आइये जानते है क्या है प्रसाद का महत्त्व 

1-ईश्वर की कृपा को अपने अन्दर लाने के लिए प्रसाद चढ़ाया जाता हैं.

2-प्रसाद चढ़ाने के बाद प्रसाद ग्रहण भी किया जाता है.

3-प्रसाद के बिना भी पूजा हो सकती है लेकिन पूजा में प्रसाद  हो तो ज्यादा अच्छा होगा.

4-प्रसाद में कोई भी सात्विक चीज़ चढ़ा सकते हैं.

5-फल, मिठाई और जल भी प्रसाद के रूप में चढ़ाया जा सकता है. 

6-आगरा घर में प्रसाद चढाने के लिए कुछ नहीं है तो शक्कर का प्रसाद चढ़ाया जा सकता है.

7-भगवान को सफ़ेद रंग का प्रसाद चढ़ाना सबसे उत्तम माना जाता है.

Related Articles

Back to top button