
उत्तर प्रदेशफीचर्ड
भयंकर आग से सब कुछ हुआ राख, 2.5 करोड़ का नुकसान

मिली जानकारी के अनुसार चौरी चौरा के भोंपा बाजार चौराहे पर भोला प्रसाद गुप्ता पुत्र स्वर्गीय अशर्फी लाल गुप्ता की तीन मंजिला बड़ी मकान है। उसी मकान में भोला प्रसाद गुप्ता श्रीराम होजरी के नाम से रेडीमेट कपड़ों की होल शोल की दुकान चलाते है। मकान मालिक/दुकानदार भोला प्रसाद गुप्ता के अनुसार प्रतिदिन की भांति बुद्धवार की रात में भी 9 बजे के करीब में दुकान बंद करके वह अपने ऊपरी तीसरे मंजिल पर परिवार के साथ सोये हुवे थे। की अचानक नीचे व दूसरी मंजिल पर रखे रेडीमेड की दुकान में अचानक आग लग गयी। जिससे दुकान में रखा रेडीमेट का सारा कपड़ा धुं धुं कर जलने लगा। आग ने जब दुसरे मंजिल से होकर तीसरे मंजिल को भी अपने आगोश में ले लिया तो आग की जलन और धुंवे से इन लोगो की नींद खुल गयी। संयोग अच्छा रहा कि मकान के अगले हिस्से में भी बाहर से सीढ़ी बनी हुई थी। जिससे भोला प्रसाद परिवार सहित भाग कर सीढ़ी के रास्ते उतर कर नीचे भाग कर आये। आग का तांडव इतना तेज था कि दुकान के आगे लगाये गए बड़े बड़े सटर लाल होकर अपने आप ही ऐंठ कर नीचे गिर गए।