अन्तर्राष्ट्रीय

‘भयावह हैं वो, नफरत है उनके नजरिये से’-डोनाल्ड ट्रंप पर बोलीं हिलेरी

105333-donald-trump-hillary-clintoदस्तक टाइम्स एजेंसी/वाशिंगटन : राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवारी की प्रमुख दावेदार हिलेरी क्लिंटन ने अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी के नफरत से भरे नजरिये की आलोचना करते हुए रियल-एस्टेट क्षेत्र के इस दिग्गज को ‘भयावह’ करार दिया है। 

हिलेरी ने समर्थकों को लिखा ईमेल

 वर्ष 2012 के रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी द्वारा अपनी ही पार्टी के प्रमुख दावेदार की आलोचना किये जाने के कुछ घंटे बाद हिलेरी ने अपने समर्थकों को लिखे ईमेल में कहा, ‘मुझे लगता है कि डोनाल्ड ट्रंप भयावह हैं और मैं निश्चित तौर पर उनके उस रुख से नफरत करती हूं, जिसकी वह वकालत करते हैं।’ 

‘ट्रंप में जटिल मुद्दों पर समझ की कमी’

68 वर्षीय हिलेरी ने गुरुवार को अपने ईमेल में कहा, ‘जिस तरह से वह अपनी सहूलियत के हिसाब से महिलाओं, अश्वेतों और सभी देशों का अपमान करते हैं। मुझे उससे नफरत है। अमेरिकियों को प्रभावित करने वाले जटिल मुद्दों पर उनमें समझ की जो कमी है, मुझे उससे नफरत है।’

 

Related Articles

Back to top button