अजब-गजब

भला ऐसे भी कोई भरता है क्या बैंक चेक, ये तस्वीरें देखकर ठहाका लगा के हँसने लगेंगे आप

देखा जाए तो आज का समय सोशल मीडिया का है। आज के समय में लोग जो कुछ भी अजीब देखते हैं। उसको सोशल मीडिया पर डाल देते हैं। आज के समय ऐसा कुछ नहीं है जो लोगों की नजरों से बच सके। चाहें वह कोई वीडियो हो या कोई तस्वीर। हम भी आपके लिए कुछ ऐसी ही तस्वीरें लाएं हैं। जिनको देख कर आपका दिनभर का सारा तनाव खत्म हो जायेगा। वर्तमान समय में जीवन में बहुत भागदौड़ है। आदमी की यह भागदौड़ पैसा कमाने तथा बचाने के लिए है। पैसा बचाने के लिए अधिकतर लोग अपने पैसे को बैंक में जमा कर देते हैं ताकी वे सुरक्षित रह सकें। अपने पैसे को निकालने के लिए हम लोग एटीएम कार्ड का यूज करते हैं या फिर चेक का। हमारे समाज में कुछ लोग इतने मजेदार हैं कि उनके चेक यदि आप देख लें तो यकीनन आप अपनी हंसी नहीं रोक सकते है। हम आज आपको कुछ ऐसे ही चेक की तस्वीरें दिखाने जा रहें हैं। आइये देखते हैं इन तस्वीरों को।

1- सबसे पहले आप इस चेक को देखिये। इस व्यक्ति ने अपनी पास बुक में जमा पैसे देखने का कष्ट नहीं उठाया। सीधे ही चेक की वाइट ड्रा पर्ची में लिख दिया “सारे निकालने हैं।”

2- अब इन भाई साहब पर भी गौर फरमाएं। ये भाई साहब पब्लिक टॉयलेट गए थे और खुले 5 रुपये देने की बजाय इन्होने 5 रुपये का चेक काट कर दे दिया।

3- ये देखिये इन भाई साहब को अपने मुन्ना के लिए 51 रुपये लाने थे तो काट डाला चेक। अब बैंककर्मी के सिर में दर्द नहीं हुआ होगा तो क्या होगा।

4- इन महाशय ने मात्र 2 रुपये निकालने के लिए चेक काटा है। ऐसे ही लोग बैंक वालों के दिमाग का फालूदा बनाते हैं।

Related Articles

Back to top button