![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/11/salman-sanjay-leela-srk-25-1480056932.jpg)
सलमान खान के सामने अच्छे अच्छे सितारों के होश उड़ जाते हैं। उनका स्टारडम ही कुछ ऐसा है कि कोई उनके सामने नहीं टिकता है। बाकी बड़े से बड़े स्टार की फिल्में क्लैश कर जाए लेकिन सलमान खान के साथ फिल्म क्लैश करने की हिम्मत आज की तारीख में किसी के पास नहीं है।
अब संजय लीला भंसाली को ही देख लीजिए भले उन्होंने पिछले साल शाहरुख खान के दिलवाले के साथ अपनी बाजीरान मस्तानी रिलीज की और बाजीराव मस्तानी हिट भी रही लेकिन अब वो सलमान खान के साथ अपनी फिल्म नहीं रिलीज करना चाहते।
दरअसल एक लीडिंग एंटरटेनमेंट पोर्टल के खबर की माने तो संजय लीला भंसाली अपनी फिल्म पद्मावती अगले साल 22 दिसंबर को रिलीज करना चाहते थे लेकिन जैसे सलमान खान की टाइगर जिंदा है कि रिलीज डेट 22 दिसंबर अनाउंस की गई संजय लीला भंसाली ने पद्मावती की रिलीज डेट 17 नवंबर 2017 कर दी।