भविष्य की ऊर्जा पर अबु धाबी में सम्मेलन शुरू
अबु धाबी। संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबु धाबी में सोमवार को सातवें विश्व भविष्य ऊर्जा शिखर सम्मेलन की शुरुआत हो गई। अबु धाबी नेशनल एक्जिबिशन सेंटर में शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए अबु धाबी के राजकुमार शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान और अरब की सशस्त्र बलों के सर्वोच्च उप सेनापति ने कहा कि राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाह्यान के नेतृत्व में अरब सुरक्षित स्वच्छ एवं सतत ऊर्जा के संरक्षण के उद्देश्य से किए जा रहे ठोस प्रयासों को खास अहमियत देता है क्योंकि ऊर्जा भविष्य में दुनिया के विभिन्न हिस्सों में स्थिरता एवं विकास का मुख्य आधार है। उन्होंने कहा ‘‘हर तरह के विकास के लिए ऊर्जा मुख्य आधार है तथा शुष्क क्षेत्रों में जल के विद्युत विलवणीकरण स्टेशनों के लिए इसकी जरूरत दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है।’’ उन्होंने आगे कहा ‘‘हम मूल संसाधनों जल एवं ऊर्जा के संरक्षण के बिना सतत विकास की बात नहीं कर सकते।’’