ज्ञान भंडार

भाई को परीक्षा दिलाने गया था, दुल्हन लेकर लौटा

एजेन्सी/ ward-punch-innocent-six-year-old-married-rchane-broker-and-a-woman-played-a-key-role-in-terms-of-565e96884d2a2_lशादी के लिए हर युवक कुछ ख्वाब सजाता है, लेकिन बिहार में एक युवक के अरमानों पर उसी की शादी में पानी फेर दिया गया। मामला चंदन नामक युवक से जुड़ा है। चंदन अपने भाई को मैट्रिक की परीक्षा दिलाने के लिए घर से निकला था, लेकिन उसे क्या खबर थी कि वो शादी करके लौटेगा। 

जानकारी के अनुसार, अपने भाई को परीक्षा दिलाने जब चंदन पहुंचा तो एक नाबालिग लड़की संजना के परिजनों ने उसका अपहरण कर लिया और मंदिर में ले जाकर उसकी शादी करा दी गई। चंदन के घरवालों को इस शादी का उस वक्त पता चला जब दूल्हा, दुल्हन को लेकर अपने घर पहुंचा। 

इस मामले में वर और वधु दोनों ही नाबालिग हैं। लड़के के परिवार वालों का कहना है कि नाबालिग दूल्हा और दुल्हन की ये शादी गैर कानूनी है। वहीं लड़के के पिता ने कहा कि वे इस शादी को किसी भी हालत में स्वीकार नहीं करेंगे। लड़के का भी कहना है कि वह शादी के लिए तैयार नहीं था।

इस मामले में लड़की के घर वालों ने शादी के लिए चंदन को जिम्मेदार ठहराया है। लड़की वालों का कहना है कि उसकी शादी रजामंदी से की गई है। चंदन ने कहा था कि शादी में जेवर और बाइक देने के बाद उसके पिता शादी को स्वीकार कर लेंगे।

विवाद होने के बाद मामला पटना के हवाई अड्डा थाना पहुंचा। पूरे इलाके में इस शादी की चर्चा शुरु हो गई और दूल्हा-दुल्हन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग थाना के बाहर एकत्रित हो गए। 

Related Articles

Back to top button