जीवनशैली
भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव और अवसाद से ग्रस्त होते हैं पचास प्रतिशत लोग

जीवनशैली : फिजियोथेरेपी को मेडिकल साइंस का राइटहैंड कहा गया है। इस तरह की बीमारियों को स्पीच थेरेपी, ट्रैक्शन, डायथर्मी सेक एवं व्यायाम की तकनीक से ठीक किया जाता है।खुद के शरीर की ठीक से देखभाल न करने और संयमित नहीं रहने से भी नसों की बीमारी होती है। सोने और बैठने के गलत तरीके से भी परेशानी बढ़ जाती है। कुर्सी पर जब भी बैठे पूरी तरह सीधा होकर बैठना चाहिए।