निगोहां। निगोहां मंडल के पुरहिया गावं में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ द्वारा ऑनलाइन सदस्यता का कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्यातिथि भाजपा प्रदेश मंत्री वीरेन्द्र तिवारी ने गावं के 116 बुजुर्ग, युवा मतदाताओ को बीजेपी की ऑनलाइन सदस्यता अपने, अपने मोबाइल को डायल करके करायी । श्री तिवारी ने कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए बताया की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सात महीनो की सरकार ने विश्व में भारत का परचम लहराया है, जन धन योजना के अन्तर्गत बैंक के निशुल्क कहते खोले जा रहे, महगाई अपने न्यूनतम स्तर पर आ गयी, पेट्रो पदार्थो के दामो में लगातार कमी की जा रही है । उन्होंने कहा की मोदी सरकार ने जनता से जो वादे किये थे उनको पूरा किया जा रहा है, भाजपा का उद्देश सशक्त भाजपा बनाकर, सशक्त भारत का निर्माण करना, सभी लोगो ने सबको साथ लेकर सबका विकास करने का संकल्प लिया गया । इस अवसर पर सांसद श्री कौशल किशोर की पत्नी श्रीमती जय देवी रावत, के.के.सी. के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष श्री सुशील तिवारी “पम्मी”, काशी त्रिवेदी , श्रीमती मंजू त्रिवेदी, विदेश तिवारी, मुन्ना पण्डे, विकाश त्रिवेदी “विक्कु”, दुर्गासनर साहू, महादेव त्रिवेदी, राधा रमन दिक्षित, सहित गावं के नागरिक एवं मतदाता मौजूद थे ।
श्री तिवारी ने पौराणिक श्री बागेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की, गाँव के लोगो ने मंदिर के आने जाने के मार्ग और प्रकाश व्यवस्था न होने की शिकायत की, इस पर प्रदेश मंत्री श्री तिवारी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की ये सरकार बदले की भावना से कार्य कर रही है, लखनऊ जिला प्रसाशन से मंदिर तक सी.सी रोड और प्रकाश की समुचित व्यवस्था की माँग की।