फीचर्ड

भाजपा की तिरंगा यात्रा में राष्ट्रीय ध्वज का हुआ अपमान

national-flag_647_021816054025भाजपा की तिरंगा यात्रा के अंतिम दिन हिसार में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. यात्रा के दौरान तिरंगा कहीं जमीन पर गिरा था तो कहीं कार्यकर्ता इससे पसीना पौंछते दिखाई दिए. चौंकाने वाली बात तो ये थी कि कार्यकर्ताओं को उपलब्ध करवाये गए अधिकतर तिरंगों की कटिंग तक सही नहीं थी. इसके चलते तिरंगा कहीं चौरंगा तो कहीं पंचरंगा बना नजर आया.

मंच से भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला तिरंगे के सम्मान के बारे में बार-बार कार्यकर्ताओं को हिदायत देते रहे लेकिन कार्यकर्ता उनकी बातों को ज्यादा गंभीरता से लेते नहीं दिखे.

यात्रा में केंद्रीय जल संसाधन एवं नदी विकास राज्यमंत्री डा. संजीव बाल्यान, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, सीपीएस डा. कमल गुप्ता सहित पार्टी के अनेक नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस दौरान बाल्यान और बराला ने शहीदों के बहाने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस पार्टी ने सदा देश से ऊपर से व्यक्ति विशेष को माना. उन्होंने कहा कांग्रेस के नेता कभी कहा करते थे इंदिरा इज इंडिया और इंडिया इज इंदिरा. देश से ऊपर एक परिवार के सदस्यों को रखने की परंपरा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तोड़ने का काम किया है.

केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बाल्यान ने जाति और धर्म में बंटे समाज को देश के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया. उन्होंने कहा कि बाबर और अंग्रेजों ने जात और धर्म भारत बंटे होने का फायदा उठाकर हमें गुलाम बनाया था और आज फिर से कुछ लोग ऐसी ही कोशिश करने में लगे हुए है. उनसे निपटना होगा और जाति-धर्म के स्थान पर देश को प्राथमिकता देनी होगी.

भाजपा नेता बराला की तिरंगा यात्रा में कई जगह हुआ राष्ट्रीय ध्वज का अपमान

केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बाल्हान का कहना है कि सवा दो साल शासन के दौरान किसी भी नेता का भ्रष्टाचार में शामिल न पाना साफ करता है कि देश बदल रहा है. प्रदेश के जाट आरक्षण पर बोलते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि वे जाट समुदाय को आरक्षण देंगे. भाजपा इसके पक्ष में है और ये राजनीतिक तौर पर नहीं रुका इसे कानूनी रुप से रोका गया गया है.

Related Articles

Back to top button