ज्ञान भंडार
भाजपा में बगावत शुरू, सैनी बोले-पार्टी का कार्यकर्ता हूं, गुलाम नहीं
कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद राजकुमार सैनी ने बागी तेवर दिखाते हुए वर्ष 2019 के चुनावों में खुद को सीएम प्रोजेक्ट किया है। इतना ही नहीं सैनी ने यह कहकर कि ‘उन्हें गाड़ी का ड्राइवर नहीं बनाया तो हम नई गाड़ी ले आएंगे’, नई पार्टी बनाने के सीधे संकेत दिए। उन्होंने कहा कि मुझे मौका मिलेगा तो मैं हर क्षेत्र में बदलाव करके दिखाऊंगा।
लोकतंत्र सुरक्षा मंच के कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे सांसद सैनी ने कहा कि वह मिशन 2019 पर काम कर रहे हैं। प्रदेश सरकार का जितना बजट है उतने ही बजट में हर परिवार के एक व्यक्ति को रोजगार दिया जा सकता है। सभी को समान रोजगार के मुद्दे को लेकर 28 नवंबर को कुरुक्षेत्र में ज्योतिबा फुले की जयंती पर रैली करेंगे। इसमें 28 नवंबर 2018 को पार्टी बनाने पर भी फैसला लेंगे। सैनी ने कहा कि मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं गुलाम नहीं। मैं पार्टी से इस्तीफा किसी कीमत पर नहीं दूंगा। मैंने कहा था जिस दिन जाटों को आरक्षण मिल जाएगा उस दिन इस्तीफा दे दूंगा। अभी जाटों को आरक्षण मिला नहीं है। इस तरह से हम मिलने भी नहीं देंगे।