उत्तर प्रदेशराष्ट्रीयलखनऊ

भाजपा में शामिल हुए 6 विधायक, बसपा के 2 विधायकों ने दिया मायावती को झटका

bjpलखनऊ. यूपी में अगले साल विधानसभ चुनाव से पहले पाला बदलने का खेल शुरू हो गया है। कल ही कांग्रेस और एसपी के चार विधायकों ने बीएसपी का दामन थामा तो और गुरुवार को अलग-अलग पार्टियों के 7 विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं। सपा के बाला प्रसाद अवस्थी और राजेश त्रिपाठी भाजपा में शामिल हुुए हैं। वहीं, कांग्रेस के संजय जायसवाल, विजय दुबे, माधुरी वर्मा और सपा के शेर बहादुर भी बीजेपी में शामिल हो गए हैंं। हालांकि, सपा के रामपाल अभी तक भाजपा दफ्तर नहीं पहुंचे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि रामपाल मौके पर पाला बदल सकते हैं।
बुधवार को कांग्रेस के तीन विधायक और समाजवादी पार्टी के एक विधायक बीएसपी में शामिल हुए। बीएसपी में शामिल होने वाले ये सभी विधायक मुसलमान हैं। कांग्रेस के मोहम्मद मुस्लिम, नवाब काज़िम अली खान, दिलनवाज़ खान और समाजवादी पार्टी के नवाजिश आलम खान हाथ और साइकिल छोड़ हाथी पर सवार हुए। खास बात ये है कि जैसे-जैसे चुनाव के दिन करीब आ रहे हैं बीएसपी दलित और मुस्लिम गठजोड़ की तरफ बढ़ रही है। परंपरगत तौर पर ब्राह्मण बीएसपी के समर्थक रहे हैं। ऐसे में मायावती की कोशिश मुस्लिम, दलित और ब्राह्मण को साथ लाने की है। यूपी में 21 फीसदी दलित, 20 फीसदी मुसलमान हैं।

Related Articles

Back to top button