उत्तर प्रदेशफीचर्डराष्ट्रीय

भाजपा यूपी-बिहार में फैलाना चाहती है तनाव: जयराम रमेश

xसिद्धार्थनगर (एजेंसी)। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने कहा है कि साम्प्रदायिक ताकतें उत्तर प्रदेश और बिहार में तनाव पैदा कर अपना हित साधने में लगी हैं। जिले के डुमरियागंज और विस्कोहर कस्बे में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 64 करोड़ की लागत से स्वीकृत 128 किलोमीटर. लम्बी 26 सड़कों का शिलान्यास करने के बाद आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए श्री रमेश ने कहा कि मुजफ्फरनगर का दंगा अचानक नहीं हुआ बल्कि यह एक शुरुआत थी। श्री रमेश ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी कामहज सात-आठ प्रदेशों में ही भाजपा से मुकाबला होगा जबकि अन्य प्रदेशों में क्षेत्रीय दलों से मुकाबले के आसार हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी साम्प्रदायिक उन्माद पैदा करने और गुजरात माडल पेश करने की दोहरी राजनीति पर चल रही है जबकि गुजरात कुपोषण महिला सशकतीकरण और लिंग अनुपात के मामले में कई राज्यों से पीछे है। श्री रमेश ने कहा कि नेपाल की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से लगे इस इलाकेमें सडकों का जाल बिछाने के लिए केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की एक विशेष टीम जल्द ही इस इलाके का दौरा करेगी। सभा को पार्टी सांसद जगदम्बिका पाल ने भी सम्बोधित किया।

Related Articles

Back to top button