भाजपा सरकार में अपराधों की बाढ़ : आम आदमी पार्टी
अलीगढ़ : सुशासन संकल्प भाजपा विकल्प के जुमले पर उत्तर प्रदेश की जनता द्वारा प्रचंड बहुमत प्रदान करके भारतीय जनता पार्टी को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठाया था, लेकिन आज इसी उत्तर प्रदेष में रामराज्य का दिवास्वप्न दिखाने वाली भाजपा में बढ़ते अपराधों एवं अपराधियों के निरंतर बढ़ते हौंसलों पर आंखे मंद बैठी है। जिसे लेकर आदमी पार्टी के सैंकडों कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने जिला कलैक्ट्रेट पहंचकर एसीएम द्वितीय के माध्यम से उत्तर प्रदेष के राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन दिया। धरना प्रदर्षन का नेतृव कर रहे आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक परवेज अली खां ने कहा कि भाजपा ने भोली भाली जनता के साथ धोखा किया है। आज प्रदेष में अपराध बढ़ रहे हैं और अपरारधियों के हौंसले बढ़ रहे हैं। जनता अपरारधियों का षिकार बन रही है।
तथा आलम ये है कि भाजपा के इस सुषासन में पुलिस भी अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रही है। आम आदमी पार्टी जिला अलीगढ़ ने इन्हीं तथ्यों को लेकर आज जिलाधिकारी कार्यालय पर एकत्रित हुए हैं और प्रदेष के राज्यपाल के नाम एसीएम द्वितीया रेनू सिंह को एक ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन में कहा है कि उत्तर प्रदेष पुलिस द्वारा 15 मार्च 15 जून के मध्य उत्तर प्रदेष में हुए अपराध पर जो आंकडे प्रस्तुत किये है उनके मुताबिक क्राइम पिछले आंकडों को पूरी तरह से पार करते हुये नए कीर्तिमान तैयार कर रहा है। उत्तर प्रदेष पुलिस के मुताबिक डकैती 13.85 फीसदी ,लूट 20.46 फीसदी ,फिरौती के किये गये। इसके अलावा अपहरण के 44.44 फीसदी और बलात्कार के मामलों में 40.83 फीसदी का इजाफा हुआ है।