राजनीतिराष्ट्रीय

भाजपा से हुई दूसरी बड़ी गलती, कांग्रेस कहेगी थैंक्स

जैसे-जैसे कर्नाटक चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सभी पार्टियां अपने वोट बैंक को साधने में तेजी दिखा रही हैं। लेकिन इस जल्दबाजी में अतिउत्साह कई खामियों की वजह बन रहा है। अभी कुछ दिन पहले ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने भाषण में एक गलती की तो अब एक बीजेपी सांसद ने दूसरी बड़ी गलती कर दी है। भाजपा से हुई दूसरी बड़ी गलती, कांग्रेस कहेगी थैंक्स

कुछ दिन पहले ही शाह ने गलती से भ्रष्टाचार पर खुद अपने ही सीएम उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा का नाम ले लिया था। वहीं अब भाजपा की दूसरी बड़ी गलती ये सामने आई है कि अमित शाह के एक बयान को धारवाड़ से बीजेपी सांसद प्रह्लाद जोशी ने कन्नड़ में गलत ट्रांसलेट कर दिया। उन्होंने कहा कि, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीब, दलित और पिछड़ों के लिए कुछ भी नहीं करेंगे। वो देश को बर्बाद कर देंगे, आप उन्हें वोट दीजिये।’

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब उत्तर भारतीय बीजेपी नेताओं को दक्षिण भारत में प्रचार करने में दिक्कत हुई हो। इसके पहले फरवरी में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलूरू में सभा करने आए थे तब रैली में आए अधिकतर लोगों को हिंदी में दिया हुआ भाषण समझ ही नहीं आया था। 

भाजपा की इन गलतियों को मुद्दा बनाकर कांग्रेस सोशल मीडिया पर आक्रामक हो रही है। शाह से हुई पहली गलती पर ही राहुल ने बीजेपी को थैंक्स कहा था। ऐसे में कांग्रेस की कोशिश यही दिखती है कि वो भाजपा को भाषायी गलती पर भी घेरने के मूड में है। 

Related Articles

Back to top button