अपराधउत्तर प्रदेश
भाभी से थे संबंध, भाई को पता चला और उतार दिया मौत के घाट!
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/05/05_05_2016-blood-murder.jpg)
उत्तर प्रदेश में मैनपुरी के बिछवां क्षेत्र में पत्नी से अवैध संबंधों के चलते एक व्यक्ति ने छोटे भाई की तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार मरहरी निवासी संतोष सिंह दिल्ली में प्राइवेट कंपनी में कार्य कर रहा था।
![05_05_2016-blood-murder](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/05/05_05_2016-blood-murder-300x200.jpg)
हाल ही में दिल्ली से वापस आया संतोष ससुराल पहुंचा और पत्नी को और छोटे भाई को समझा-बुझाकर घर ले आया। योजनाबद्ध तरीके से नल पर पानी पीते समय बड़े भाई संतोष ने बॉवी को आज तमंचे से गोली मार दी जिससे उसकी मृत्यु हो गई। भाई की हत्या के बाद ग्रामीणों ने संतोष को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया