अन्तर्राष्ट्रीय

भारत-अमेरिका मजबूत संबंधों को लेकर उत्साहित हैं ओबामा

obama_1वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा भारत और अमेरिका संबंध मजबूत होने, भारत में निवेश और अमेरिकी कंपनियों के आर्थिक विकास में बढ़ौतरी की संभावनाओं को लेकर काफी उत्साहित हैं। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता एरिक शुल्ज ने कल संवाददाताओं से कहा कि भारत और अमेरिका के जिन संबंधों का आपने जिक्र किया है उनके बारे में आम तौर पर बात करें तो राष्ट्रपति सहयोग बढने, भारत में निवेश और अमेरिकी कंपनियों के आर्थिक विकास में इजाफा होने की संभावना से काफी उत्साहित हैं।’’ उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि आपने कुछ महीनों पहले उनकी वहां की यात्रा के दौरान यह सुना था, लेकिन वह इस समय वहां नहीं है, इसका यह अर्थ नहीं है कि हमारी टीम के मुख्य सदस्य इस पर काम नहीं कर रहे हैं। ओबामा ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर भारत की यात्रा की थी। शुल्ज ने कहा कि राष्ट्रपति के लिए विश्व भर में आर्थिक विकास प्राथमिकता है और यह अकसर विदेशों में निवेश से प्रकट होती है। भारत इस सूची में काफी उपर है।

Related Articles

Back to top button