राज्यराष्ट्रीयव्यापार

भारत आ सकता हैं : Hero की सबसे सस्ती बाइक, जानिये कब होगी लॉन्च

नई दिल्ली : भारत में हीरो की (Dawn) काफी पसंद की जाती है। वहीं यह बहुत कम बजट की बढ़िया बाइक है। फिलहाल यह बाइक (100cc) इंजन में है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसे (125cc) के इंजन में उतार सकती है। वहीं हीरो ने 2 साल पहले इटली में हुए मिलन मोटर शो में “Dawn 125” को पेश किया था, और तभी से इसके भारत आने की उम्मीद बढ़ने लगी। यह रेगुलर मॉडल से थोड़ी अलग दिखने वाली “Dawn 125” में हेवी इंजन तो लगा ही है, साथ ही यह ज्यादा दमदार माइलेज के साथ भी नजर आई।

इसका डिज़ाइन पहले की तरह बिना हैडलैंप मास्ट वाला होगा, लेकिन आकर्षित भी होगा इतना ही नहीं भविष्य में इसे मास्ट के साथ भी उतारा जा सकता है। जबकि इस बार हीरो “Dawn 125” नए कलर्स में भी उपलब्ध होगी, जिसमें ब्लैक, ब्लू और रेड कलर्स जैसे ऑप्शन मिलेंगे। इसके अलावा बाइक के स्टाइल को और स्ट्रोंग करने के लिए इसमें 5 स्पोक एलाय व्हील्स भी दिए गये है। जबकि नई हीरो “Dawn 125 में 124.7cc” का एयरकूल्ड, 4 स्ट्रोक, OHC, सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है। जो 9.13PS की पावर के साथ 10.35Nm का टार्क जनरेट करता है। एक लीटर में यह बाइक 60 से 70 किलोमीटर की माइलेज निकाल देगी।
जबकि इस समय भारत में हीरो की सुपर स्प्लेंडर और ग्लैमर 125 ही मौजूद है, ऐसे में आगर हीरो की नई Dawn 125 आती है तो इससे कंपनी का पोर्टफोलियो बड़ा होगा| वहीं साथ-साथ ही ग्राहकों के पास एक और भी ऑप्शन होगा| यह Dawn सीरीज की बाइक है, इसलिए इसकी कीमत भी मौजूदा 125cc बाइक्स की तुलना में कुछ कम रहने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस बाइक को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है, और इसकी संभावित कीमत 60 हजार रुपये से कम हो सकती है।

Related Articles

Back to top button