नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युअल मैक्रों बीच शनिवार को हुई द्विपक्षीय वार्ता में सुरक्षा, परमाणु ऊर्जा समेत कुल 14 समझौतों पर मुहर लगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत और फ्रांस के बीच रणनीतिक साझेदारी भले ही सिर्फ 20 वर्ष पुरानी हो लेकिन हमारी सभ्यता और आध्यात्मिक साझेदारी काफी पुरानी है। उदारवादी, समानता और भाईचारे की भावना सिर्फ फ्रांस में ही नहीं है बल्कि इसका उल्लेख भारतीय संविधान में भी है। फ्रांस के राष्ट्रपति और मोदी वाराणसी जाएंगे, जिनका स्वागत अलग ढंग से किया जाएगा। करीब आठ हजार स्कूली छात्र-छात्राएं फ्रांस एवं भारत के झंडे लहराएंगे। इसके लिए 150 स्कूलों को जिला प्रशासन ने पत्र भेजकर बच्चों को तैयार रहने को कहा है।
फ्रांस के राष्ट्रपति 40 वर्षीय इमैनुएल मैंक्रों अपनी पहली भारत यात्रा पर आए हुए हैं। मैंक्रों के साथ उनकी पत्नी ब्रिगेट भी भारत आई हैं और ब्रिगेट, मैंक्रों से 24 वर्ष बड़ी हैं। पिछले वर्ष मई में मैंक्रों ने बतौर राष्ट्रपति फ्रांस की सत्ता संभाली थी। इमैनुएल फ्रांस के सबसे कम उम्र के राष्ट्रपति हैं और उनके चुनाव के साथ ही उनकी पत्नी ब्रिगेट पर भी सबकी नजरें गई थीं। मैक्रों की पत्नी ब्रिगेट एक ड्रामा टीचर थीं और एक स्कूल प्ले के दौरान ही मैक्रों अपनी टीचर के लिए प्यार महसूस करने लगे थे। जब से मैंक्रों भारत आए हैं हर कोई उनकी पत्नी के बारे में भी बात कर रहा है और उनके बारे में जानना चाहता है।
शनिवार को फ्रांस और भारतीय कंपनियों के बीच 16 बिलियन डॉलर के समझौतों पर मुहर लगी है। यह बात फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान जारी कर बताया। भारत दौरे पर अपनी पत्नी ब्रिगिट्टे मैरी क्लाउड मैक्रों और मंत्रिमंडल के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ आए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युअल मैक्रों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ दिल्ली के हैदराबाद हाउस में मुलाकात की। इससे पहले मैक्रोन ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिलकर कई मुद्दों पर चर्चा की। स्वागत समारोह के दौरान मैक्रों ने राष्ट्रपति भवन में कहा कि मैं भारत आकर बहुत खुश हूं और स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। बीते वर्ष जुलाई में फ्रांस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे अपने देश आने का न्यौता दिया था। मेरा इरादा दोनों देशों के बीच खास कर, रक्षा और सुरक्षा के क्षेत्रों में सहभागिता का एक नये युग की शुरूआत करने का है। उन्होंने दोनों देशों के संबंधों को ऐतिहासिक बताते हुए कहा,’मैं समझता हूं कि हमारे बीच बहुत बेहतर तालमेल हैं। दो महान लोकतांत्रिक देशों के बीच संबंध ऐतिहासिक हैं। वहीँ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्री मैक्रों और उनकी पत्नी ब्रिगित मैरी क्लाउड मैक्रों का राष्ट्रपति भवन में स्वागत किया। श्री मैक्रों के साथ उनके मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सदस्य भी आये हुए हैं। प्रधानमंत्री ने श्री मैक्रों का हवाई अड्डे पर स्वागत किया। श्री मैक्रो चार दिन की यात्रा पर कल देर रात यहां पहुंचे। श्री मोदी प्रोटोकॉल तोड़कर उनका स्वागत करने के लिए खुद हवाई अड्डे पहुंचे।