अन्तर्राष्ट्रीय

भारत का पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब, हैक की उनकी 500 वेबसाइट्स

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच हैकिंग वॉर जारी है। इस मामले में 2 कदम बढ़ाते हुए भारतीय हैकर्स ने पाकिस्तान से बदला लेते हुए उनकी 500 से ज्यादा वेबसाइट हैक कर ली है। इससे पहले पाकिस्तान के हैकर्स ग्रुप पीएचसी ने डीयू, एएमयू और कई आईआईटी की ऑफिशियल वेबसाइट हैक की थी।

भारत का पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब, हैक की उनकी 500 वेबसाइट्स

भारतीय हैकर्स ग्रुप टीम इंडियन ब्लैक हैट ने पाकिस्तान सरकार की वेबसाइट्स भी हैक की

पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारतीय हैकर्स ग्रुप टीम इंडियन ब्लैक हैट ने भी पाकिस्तान की 500 से ज्यादा वेबसाइट्स हैक कर लीं हैं। हैकर्स ने पाकिस्तान पीपल्स पार्टी की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण साइट्स भी हैक करने का दावा किया है।

हैक की गईं वेबसाइट्स में से ज्यादातर वेबसाइट पाकिस्तान सरकार के अधीन आती हैं। दावा किया गया है कि टीम इंडियन ब्लैक हैट नाम के एक ग्रुप ने हैकिंग को अंजाम दिया। हालांकि हैक्ड वेबसाइट के होम पेज पर टीम केरला साइबर वॉरियर्स लिखा हुआ है। भारतीय हैकर्स के दावे के मुताबिक, उन्होंने जो वेबसाइट्स हैक की हैं उनमें से से ज्यादातर पाकिस्तान सरकार के विभागों की ऑफिशियल वेबसाइट्स हैं। इनमें कई ऐसी वेबसाइट्स भी शामिल हैं जो एचटीटीपीएस से सिक्योर हैं।

हालांकि हैक वेबसाइट्स के होम पेज पर साइबर वॉरियर्स लिखा हुआ आ रहा है। असल में ये हैकर्स ग्रुप कई ग्रुप्स ने मिलकर बनाया है। इन ग्रुप्स में टीम ब्लैक हैट्स और यूनाइटेड इंडियन हैकर्स जैसे ग्रुप्स शामिल हैं। जानकारी के मुतबिक हैकर्स ग्रुप ने रैंजमवेयर का इस्तेमाल किया है। रैंजमवेयर का मतलब वेबसाइट को हैकर के कब्जे से छुड़ाने के लिए पैसे चुकाने होते हैं।

इससे पहले मंगलवार को पाकिस्तानी हैकर्स ने भारत की 10 यूनिवर्सिटीज की वेबसाइट हैक करने का दावा किया था। इनमें आईआईटी दिल्ली, आईआईटी भुवनेश्वर, दिल्ली यूनिवर्सिटी, नेशनल एयरोस्पेस लैबोरैट्रीज और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की वेबसाइट शामिल हैं। हैकर्स ने इन वेबसाइट्स को हैक कर पाकिस्तान जिंदाबाद और कश्मीर को लेकर कई आपत्तिजनक बातें लिखीं थीं।

 

Related Articles

Back to top button