अन्तर्राष्ट्रीयब्रेकिंग
भारत की विश्व बैंक कारोबार सुगमता सूची में 14 स्थान की छलांग, विश्व में 63वां रैंक
नई दिल्ली : भारत ने व्यापार करना और भी बेहतर हुआ है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में 14वें स्थान की छलांग लगाकर भारत ने 63वां स्थान हासिल किया है। देश लगातार तीसरी बार शीर्ष 10 परफॉर्मर की सूची में शामिल हुआ है। वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा, भारत ने वल्र्ड बैंक द्वारा जारी किए गए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में 77वें से 63वां स्थान हासिल किया है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को देश की समृद्धि और रोजगार सृजन के लिए भारत के कारोबारी माहौल में सुधार के लिए बधाई। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यभार संभालने के समय भारत 190 देशों से जुड़ी इसी सूची में 142वें स्थान पर था। पिछले साल ही, भारत ने 23वें स्थान की छलांग लगाकर इस सूची में 77वां स्थान हासिल किया था।