बारह हजार से ज्यादा रन बना चुके बल्लेबाज के पास 156 मैचों का अनुभव है। अब तक 32 टेस्ट शतक बना चुके हैं। इंग्लैंड लॉयंस की ओर से हाल ही में 180 रन की पारी खेलकर फॉर्म में भी दिखाई दे रहे हैं। एक बार विकेट पर टिक जाएं तो फिर लंबी पारी खेलने के लिए मशहूर हैं। भारतीय तेज गेंदबाजों के लिए कड़ी चुनौती होंगे।
टेस्ट मैच में ओवरऑल प्रदर्शन
मैच रन श्रेष्ठ औसत
156 12145 294 45.65
दो साल पहले भारत दौरे में इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन के बाद इस बल्लेबाज को टीम की कमान सौंपी गई। कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने के बाद खेल और निखरा है। तकनीकी रूप से बेहतरीन बल्लेबाज हैं। इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं। न्यूजीलैंड और पाक के खिलाफ पिछली दो सीरीज में भी उपयोगी योगदान दिया है। भारत के खिलाफ वनडे में मैन ऑफ द सीरीज रहे हैं।
टेस्ट मैच में ओवरऑल प्रदर्शन
मैच रन श्रेष्ठ औसत
69 5960 254 52.28
विकेटकीपर होने के बावजूद टीम में विशुद्ध बल्लेबाज के रूप में जगह बनाना इनकी उपयोगिता को साबित करता है। पिछले दौरे में भारत के खिलाफ ही पदार्पण किया था और पहले ही मैच में 85 रन की पारी खेली थी। हालांकि ज्यादा टेस्ट नहीं खेले हैं लेकिन पीछे आईपीएल से ही स्वप्निल फॉर्म जारी है। पाक के खिलाफ इंग्लैंड की पिछली जीत में नाबाद 80 रन की पारी खेली थी।
टेस्ट मैच में ओवरऑल प्रदर्शन
मैच रन श्रेष्ठ औसत
20 945 85 35.00
इंग्लैंड क्रिकेट के सबसे सफल गेंदबाज हैं। पांच सौ से ज्यादा विकेट ले चुके हैं। गति और स्विंग दोनों में महारत हासिल है। पिछले दौरे में कोहली उनके निशाने पर रहे थे। इस बार भी वह बाजी मारने को बेताब होंगे। सीरीज से पहले कोहली के खिलाफ जुबानी जंग छेड़कर उन्होंने भारतीय टीम को भी ललकार भी दिया है।
टेस्ट मैच में ओवरऑल प्रदर्शन
मैच विकेट श्रेष्ठ औसत
138 540 7/42 27.33
इंग्लैंड टीम प्रबंधन ने सबको चौंकाते हुए इस लेग स्पिनर का चयन किया है। दिसंबर 2016 के बाद पहला टेस्ट खेलेंगे। वनडे सीरीज में कोहली को अपनी स्पिन से मात देकर आउट करना उनके लिए टेस्ट वापसी का सबब बना है। सफेद गेंद से किए अच्छे प्रदर्शन को लाल गेंद से भी दोहराना चाहेंगे।
टेस्ट मैच में ओवरऑल प्रदर्शन
मैच विकेट श्रेष्ठ औसत
10 38 5/64 42.78