स्पोर्ट्स

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम घोषित

न्यूजीलैंड ने बुधवार को टीम इंडिया के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए टीम की घोषणा की है। बल्लेबाज ऑलराउंडर डैरिल मिचेल और तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनर को पहली बार राष्ट्रीय टीम में मौका मिला है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 6 जनवरी को वेलिंगटन में खेला जाएगा।

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम घोषित

मिचेल को सुपर स्मैश अभियान और वन-डे क्रिकेट में न्यूजीलैंड ए की तरफ से दमदार प्रदर्शन के कारण शामिल किया गया है। वहीं टिकलर सिर्फ तीसरे मैच के लिए टीम के साथ जुड़ेंगे। वह लोकी फर्ग्यूसन की जगह लेंगे।
डग ब्रेसवेल को चोटिल जिमी निशाम के विकल्प के रूप में शामिल किया गया है। न्यूजीलैंड के चयनकर्ता गाविन लार्सन ने कहा कि मिचेल ने शानदार प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं का भरोसा जीता है। उम्मीद है कि वह टीम इंडिया के खिलाफ भी कमाल करेंगे।
बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में संपन्न टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज की तुलना में कीवी टीम ने इस बार कुछ बदलाव किए हैं। कप्तान केन विलियमसन की हेनरी निकोलस की जगह वापसी हुई है। वहीं ट्रेंट बोल्ट के कार्यभार को लगातार प्रबंध किया जा रहा है।  भारतीय पुरुष और महिला टीम एक ही दिन तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेंलेगे। दोनों के मुकाबले एक ही पिच पर खेले जाएंगे।

न्यूजीलैंड टीम का टी20 अंतरराष्ट्रीय स्क्वाड इस प्रकार है:

केन विलियमसन (कप्तान), डग ब्रेसवेल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लोकी फर्ग्यूसन (पहला और दूसरा मैच), मार्टिन गप्टिल, स्कॉट कुजेजिन, डैरिल मिचेल, कॉलिन मुनरो, मिचेल सैंटनर, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), इश सोढ़ी, टिम साउदी, रॉस टेलर और ब्येलर टिकनर (तीसरे मैच के लिए)।

Related Articles

Back to top button