भारत के खिलाफ ट्राईसीरीज़ से पहले बांग्लादेश ने चली ये चाल

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के दिग्गज तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श को श्रीलंका में होने वाली टी-20 त्रिकोणीय सीरीज के लिए अपना अंतरिम कोच नियुक्त किया है। वॉल्श 2016 के शुरुआत में बांग्लादेश के तेज गेंदबाजी कोच बनाए गए थे, लेकिन उन्हें पहली बार इस टीम का मुख्य कोच बनाया गया है।
श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज चंदिका हथुरासिंघे के पिछले साल अक्टूबर में हटने के बाद से बांग्लादेश के मुख्य कोच का पद खाली है। उन्होंने खराब प्रदर्शन के दौर से गुजर रही अपनी टीम की मदद करने के लिए पद छोड़ दिया था। इस दौरान पूर्व कप्तान खालेद मुहम्मद टीम निदेशक की भूमिका निभा रहे थे।
कर्टनी वॉल्श के नाम है ये रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज़ के इस पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ ने 3 दिसंबर 1986 को बेहद ही खास रिकॉर्ड बनाया था। वॉल्श ने शारजाह के मैदान पर खेले गए उस मैच में श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 01 रन देकर पांच विकेट चटकाए थे। इस मुकाबले में वॉल्श ने 4.3 ओवर में 3 मेडन ओवर फेंकते हुए 01 रन देकर 5 विकेट लिए थे।