भारत के पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले के मामले में पाकिस्तान में केस दर्ज
दस्तक टाइम्स एजेंसी/ नई दिल्ली: भारत के पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले के मामले में पाकिस्तान के गुजरांवाला में केस दर्ज किया गया है। भारत ने पाकिस्तान को हमलावरों के पाकिस्तानी होने के सबूत दिए थे। यह हमला 2 जनवरी को हुआ था जिसमें 9 भारतीय सुरक्षा कर्मी शहीद हो गए। साथ ही हमलावार छह आतंकियों को भी मार गिराया गया था और ये आतंकी कोई नुकसान पहुंचाने में भी असफल रहे थे।
फिलहाल इस एफआईआर में किसी का नाम दर्ज नहीं है। यह एफआईआर आतंकवादी रोधी कानून के तहत दर्ज की गई है। इस एफआईआर को गृहमंत्रालय के उपसचिव ऐतजाजुद्दीन की शिकायत पर दर्ज किया गया है। इस रिपोर्ट में भारत द्वारा उपलब्ध कराए गए नंबरों को लिखा गया।
पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी जांच होगी और फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। और बाद में अगर कोई गिरफ्तार हुआ तो उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
इस पूरे मामले में भारत से शिकायत के बाद पाकिस्तान ने एक उच्च स्तरीय जांच दल बनाया है। उम्मीद की जा रही है कि यह जांच दल भारत का दौरा भी करे।