स्पोर्ट्स

भारत दृष्टिबाधित क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में

अजमान (यूएई)| भारत ने एकतरफा मुकाबले आज यहां बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर दृष्टिबाधित क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा. मैन आफ द मैच गणेशभाई मधुकर ने सिर्फ 69 गेंद में 112 रन की पारी खेलकर भारत की आसान जीत की नींव रखी. भारत दृष्टिबाधित क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में

गत चैंपियन भारत 20 जनवरी को शारजाह में फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगा. बांग्लादेश की टीम टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 38 .5 ओवर में 256 रन पर सिमट गई. बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और टीम ने 50 रन से पहले ही दो विकेट गंवा दिए. अब्दुल मलिक ने नाबाद 108 रन की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

भारत की ओर से दुर्गा राव ने 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए. दीपक मलिक और प्रकाश ने भी दो-दो विकेट हासिल किए. दीपक ने बल्लेबाजी में भी कमाल किया और वह 43 गेंद में 53 रन बनाने के बाद रिटायर आउट हुए. नरेश ने 18 गेंद में 40 रन की पारी खेली.

Related Articles

Back to top button