भारत-न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज का हुआ ऐलान, कुछ ऐसा है पूरा कार्यक्रम…
जैसा की आप सभी अवगत ही होगें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के अन्तर्गत खेले गये टी20 के सभी मुकाबले काफी रोमाचंक रहे है, हालांकि तीन मैचो की टी20 सीरीज में एक मुकाबला बारिश की वजह से निरस्त रहा है। तो वहीं बचे दो मुकाबलों में पहला टी20 मैच 4 रनों से ऑस्ट्रेलिया ने जीता तो वहीं अंतिम टी20 मुकाबले में इंडियन टीम ने शानदार खेल प्रदर्शन करते हुये जीत हासिल कर इस सीरीज में 1.1 से बराबरी कर ली है। एक सीरीज खत्म होते ही भारतीय टीम की दूसरी टी-20 सीरीज की घोषणा कर दी गई है। देखे पूरा कार्यक्रम।
दरअसल ऑस्ट्रेलिया दौरे के अन्तर्गत होने वाली टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला बीते रविवार को समाप्त होते ही भारत और न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का ऐलान कर दिया गया है। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को आखिरी मुकाबले में 06 विकेट से हराने के बाद अब इंडियन टीम का अगला टी-20 मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ उसी की सरजमीं पर होने वाला है। क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार यह मुकाबला वर्ष 2019 के फरवरी माह में खेला जाने वाला है। हालांकि अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे के अन्तर्गत टेस्ट व वनडे सीरीज खेली जाने वाली है।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के अन्तर्गत अभी इंडियन टीम को 06 दिसंबर से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है, इसके पश्चात 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। ऑस्ट्रेलिया के बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड दौरे पर 5 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। न्यूजीलैंड के दौरे पर होने वाले वनडे और टी-20 मैचों की सीरीज का कार्यक्रम कुछ इस प्रकार से है…..
वनडे सीरीज : पहला वनडे: 23 जनवरी, नेपियर, दूसरा वनडे: 26 जनवरी, माउंट मैन्गानुई, तीसरा वनडे: 28 जनवरी, माउंट मैन्गानुई, चौथा वनडे: 31 जनवरी, हैमिल्टन, पांचवा वनडे: 3 फरवरी, वेलिंग्टन।
टी-20 सीरीज : पहला टी20 : 06 फरवरी, वेलिंग्टन, दूसरा टी20 : 08 फरवरी, ऑकलैंड, तीसरा टी20 : 10 फरवरी, हैमिल्टन।