जम्मू । जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सीमापार से शनिवार देर रात घुसपैठ की कोशिश होने के बाद भारतीय और पाकिस्तानी सेना के बीच गोलीबारी हुई। सेना ने रविवार को यह जानकारी दी। एक रक्षा अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि लड़ाई तब शुरू हुई जब पाकिस्तानी सेना ने युद्धविराम का उल्लंघन करते हुए मेंढर सेक्टर के भारतीय क्षेत्र में अकारण गोलीबारी की। सेना के प्रवक्ता कर्नल मनीष मेहता ने बताया ‘‘पाकिस्तान की ओर से शनिवार को रात 11.3० बजे गोलीबारी शुरू हुई। पाकिस्तानियों ने छोटे हथियारों और ऑटोमेटिक उपकरणों का प्रयोग किया। हमने उसका जवाब दिया।’’ भारतीय अधिकारियों ने आरोप लगाया कि अलगाववादियों को जम्मू एवं कश्मीर में प्रवेश में मदद के करने के लिए पाकिस्तानी सेना एलओसी पार सामान्य तौर पर गोलीबारी करती है। भारतीय सेना में पूंछ जिले में घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी है। भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर का विभाजन करने वाली एलओसी पर दो दिन से भी कम समय में घुसपैठ का यह दूसरा प्रयास है। एक रक्षा प्रवक्ता ने आईएएनएस को बताया ‘‘पांच-छह आतंकवादियों के गिरोह ने पुंछ जिले के डेरा डाब्सी इलाके में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश की।’’ प्रवक्ता ने कहा ‘‘सेना ने घुसपैठियों पर गोली चलाई जिसके बाद वे लौट गए। सेना की ओर से चुनौती दिए जाने पर घुसपैठियों ने भी गोलीबारी की लेकिन हमारी ओर से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।’’